इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी, सामने आया ताजा अपडेट

इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में वापसी की कोशिश में लगी टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. शमी को चोटिल होने की वजह से शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में जगह नहीं दी गई थी. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी की चोट काफी गंभीर है और वह इंग्लैंड के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई की ओर से अभी तक सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का एलान नहीं किया गया है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी को फिट होने में होने में ज्यादा वक्त लग रहा है. रिपोर्ट में कहा गया, ”शमी की वापसी को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है. मोहम्मद शमी को टखने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. शमी इस समस्या से कई बार जूझ चुके हैं. फिलहाल शमी लंदन में इलाज करवा रहे हैं. शमी की सर्जरी होगी या नहीं इस पर अभी रिपोर्ट सामने आना बाकी है. इंजेक्शन लगाकर शमी का इलान करने की कोशिश हो रही है. यह कंफर्म है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी की वापसी नहीं होगी. आईपीएल में भी शमी के खेलने पर सवालिया निशान लग सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *