जोसेफ को आईपीएल में खरीदने की होड़, आरसीबी के अलावा दो और टीमें रेस में

डिमांड में आ गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स के अलावा दो और टीमों ने शमर जोसेफ को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. इससे पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि आरसीबी चोटिल गेंदबाज टॉम कर्रन के रिप्लेसमेंट के तौर शमर जोसेफ को खरीदने की कोशिश कर रही है. क्रिकनेक्स्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अब दो और टीमें शमर जोसेफ को खरीदने की रेस में शामिल हो गई है. क्रिकेट एक्सपर्ट परसन्ना ने भी दावा किया है कि तीन टीमें शमर जोसेफ को आईपीएल के 17वें सीजन के लिए खरीदने की रेस में शामिल हैं.

परसन्ना ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स के जरिए यह दावा किया है. उन्होंने कहा, ”आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी शमर जोसेफ को खरीदने की रेस में हैं. इन तीनों टीमों की ओर से मुझे कॉन्टैक्ट किया गया और शमर जोसेफ के एजेंट की डिटेल मांगी गई. मुझे याद है कि हमें टीमों को सलाह दी थी कि उन्हें शमर जोसेफ पर दांव लगाना चाहिए. लेकिन किसी ने भी मेरी बात नहीं मानी और 50 लाख बेस प्राइज होने के बावजूद शमर जोसेफ अनसोल्ड रहे. अब मैं शमर जोसेफ को सलाह दूंगा कि उन्हें इन तीन में से किस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना

र जोसेफ के पैर का अंगूठा चोटिल हो गया था और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. लेकिन चोटिल अंगूठे के साथ ही शमर अगले दिन गेंदबाजी करने मैदान पर आए. शमर ने लगातार 11 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 रन से मात दी. शमर को सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इस चोट के चलते शमर जोसेफ आईएलटी लीग से बाहर हो गए. शमर जोसफ हालांकि आईपीएल की शुरुआत तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *