Cricket News Daily

पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तान को लेकर छिड़ी नई बहस, अफरीदी ने कर डाली ये मांग

पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तानी को लेकर छिड़ा विवाद और ज्यादा बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान नियुक्त करने की मांग की है. इतना ही नहीं अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जो भी नया कप्तान हो उसे कम से कम तीन साल का वक्त मिलना चाहिए. इससे पहले वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. बाबर के बाद लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट में शाहीन अफरीदी को कप्तान बनाया गया, जबकि टेस्ट टीम की कमान शॉन मसूद के हिस्से आई.

लेकिन कप्तान बदलने के बाद भी पाकिस्तान टीम की किस्मत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से गंवा दी. इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से करारी हार झेलनी पड़ी. अफरीदी पहले से ही शाहीन को लिमिटिड ओवर्स का कप्तान नियुक्त किए जाने के पक्ष में नहीं थे. अफरीदी ने कहा, ”तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ही कप्तान बनाना चाहिए. उपकप्तान बनाने की कोई जरूरत नहीं है. सभी खिलाड़ियों को ये मैसेज क्लियर होना चाहिए कि टीम की कमान कौन संभाल रहा है

Exit mobile version