जब वनडे क्रिकेट में सिर्फ 1 खिलाड़ी से ही हार गई पूरी टीम – Team India Records

टीम इंडिया (Team India) के खिलाडियों ने क्रिकेट (Cricket) के हर फॉर्मेट में कई रिकार्ड्स बनाए और कई रिकार्ड्स तोड़े। आज भी आप टीम इंडिया के खिलाडियों के एक ऐसे ही रिकॉर्ड के बारे में जानने वाले हैं, जो बाकी रिकार्ड्स से थोड़ा अलग है। वैसे तो क्रिकेट के खेल में 11 खिलाड़ियों की टीम होती है, लेकिन वनडे क्रिकेट में कई बार ऐसा भी हो चुका है कि एक पूरी टीम मिलकर भी उतने स्कोर नहीं बना पाई जितने दूसरी टीम के सिर्फ़ 1 बल्लेबाज़ ने बनाए ही बना दिए। टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ भी ऐसा हो चुका है और भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी दूसरी टीमों के खिलाफ यह करनामा किया है। आपको उन सभी पारीयों के बारे में बताते हैं :

1. Sachin Tendulkar 152 vs Namibia 130 All Out

इंडिया की तरफ से सबसे पहले यह करनामा सचिन तेंदुलकर ने किया था। उन्होंने 2003 के विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ 152 रनों की शानदार पारी खेली थी। सचिन की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 311/2 रन बना दिए। जिसके जवाब में युवराज सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर नामीबिया की टीम सिर्फ़ 130 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और अकेले सचिन का स्कोर भी पार नहीं कर सकी थी।

2. Yuvraj Singh 102 vs Bangladesh 76 All Out
सचिन के बाद यह करनामा युवराज सिंह ने कर दिखाया। युवराज ने 2003 की TVS Cup सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ 85 गेंदों में 102* रन जड़े और युवी के शतक की बदौलत टीम इंडिया का स्कोर 276 रनों तक पहुंच गया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम मिलकर भी अकेले युवराज का स्कोर भी चेस नहीं कर सकी और सिर्फ़ 76 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।

3. Rohit Sharma 264 vs Srilanka 251 All Out
युवराज सिंह के बाद आया रोहित शर्मा का तूफान। रोहित ने यह कारनामा श्रीलंका के खिलाफ़ किया था। जब 2014 में श्रीलंका की टीम, इंडिया के खिलाफ सीरीज़ खेलने भारत पहुंची थी। तब हिटमैन ने वनडे क्रिकेट के कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए 264 रनों की एक ऐसी पारी खेली जिसे कोई भी क्रिकेट फैन कभी भुला नहीं सकेगा। तब इंडिया का स्कोर 404 पर पहुंच गया था और इतना बड़ा स्कोर चेस करना श्रीलंका के लिए आसान नहीं था। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम मिलकर भी अकेले रोहित शर्मा के स्कोर को भी पार नहीं कर सकी और सिर्फ़ 251 रनों पर ही सिमट गई थी।

4. Rohit Sharma 162 vs Westindies 153 All Out
इस रिकॉर्ड पारी के बाद एक बार फिर एक टीम अकेले हिटमैन से हार गई थी और वो टीम थी वेस्ट इंडीज। जब वेस्ट इंडीज की टीम 2018 में एक सीरीज़ खेलने भारत पहुंची थी। तब रोहित शर्मा ने 137 गेंदों में 162 रन जड़ कर टीम इंडिया का स्कोर 377 तक पहुंचा दिया था। जिसके जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम सिर्फ़ 153 रनों पर ढेर हो गई और अकेले हिटमैन के बराबर भी रन नहीं बना पाई थी।

5. Sanath Jayasurya 189 vs India 54 All Out
ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ इंडियन खिलाड़ियों ने यह कमाल किया, इंडिया के खिलाफ़ भी यह कारनामा हो चुका है। श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने भी इंडिया के खिलाफ साल 2000 में जब अपने वनडे करियर का सर्वाधिक स्कोर (189) बनाया था। तब श्रीलंका ने भारत को 300 रनों का लक्ष्य दिया था, जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ा लक्ष्य माना जाता था। लेकिन मुरलीधरन और चमिंडा वास की घातक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया सिर्फ़ 54 रनों पर सिमट गई थी, और टीम इंडिया अकेले सनथ जयसूर्या के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाई थी।

6. Jacques Kallis 119 vs India 91 All Out
साल 2006 में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ने भी टीम इंडिया को अकेले दम पर हरा दिया था। जब कैलिस की 119 रनों की पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 248 रन बनाए थे और जवाब में टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सका और इंडिया की टीम 91 रन, यानी अकेले जैक कैलिस जितने रन बनाने से पहले ही सिमट गई।

7. Ross Taylor 95, Scott Styris 89 vs India 88 All Out
इंडियन टीम के साथ 2010 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर ने इंडिया के खिलाफ 95 (113) रन की पारी खेली थी और इस मैच में स्कॉट स्टायरिस ने भी 89 (95) रन बनाए थे। इन दोनों की शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर न्यूजीलैंड ने 288 रन बनाए और जवाब में इंडियन टीम का कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाया और टीम इंडिया 88 रन पर आल आउट हो गई थी। यानी ना तो टीम इंडिया रॉस टेलर जितने 95 रन बना सकी और ना ही स्कॉट स्टायरिस के 89 रनों के आंकड़े को पार कर सकी।

8. Dennis Amiss 137 vs India 132 All Out
दोस्तो, जिस वनडे मैच में सुनील गावस्कर ने सिर्फ 36* रन बनाने के लिए 174 गेंदें खेली थी। उस मैच में भी टीम इंडिया, इंग्लैंड के एक बल्लेबाज़ डेनिस एमिस (Dennis Amiss) के स्कोर को ही पार नहीं कर पाई थी। 1975 के विश्व कप के पहले ही मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डेनिस ने इंडिया के खिलाफ़ 137 रनों की पारी खेली थी और जवाब में टीम इंडिया सभी 60 ओवर खेलकर भी सिर्फ 132 रन ही बना सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *